Top 5 Upcoming Electric Scooter In India 2024 Under 1 lakh

जो लोग Electric scooter लेने को सोच रहे है उनके लिए 2024 बहुत ही खास होने वाला है , क्यूकी hero जैसी कई नई indian electric scooter लॉन्च करने वाली है , यहा पर हम ऐसे ही Top 5 Upcoming Electric scooter in India 2024 Under 1 lakh का लिस्ट आपके साथ price और launch date के साथ शेयर किया है|

ये स्कूटर कई सारे न्यू फीचर के साथ आने वाली है जो की दुशरे ऐसे स्कूटर मे नहीं मिलती है जो की अभी under 1 lakh मे स्कूटर खरीदना चाहते है उनके लिए यक अच्छा मौका हो सकता है क्यूकी बजट मे ही अच्छे फीचर मिल रहे है जैसे Top Speed 100 km/Hr ,Battery Warranty 3 Years or 40,000 Km कई सारे |

Top 5 Upcoming Electric scooter in India 2024

हाल ही मे मिले जानकारी के अनुसार hero Upcoming Electric scooter 2024 बहुत ही लंबी है जहा Hero Electric AE-8 स्कूटर को हमने Upcoming Electric scooter in India 2024 Under 1 lakh केटेगरी मे पहले स्थान पर रखा है ऐसे ही और दूसरे कई अछे फीचर के साथ अपनी स्कूटर को बजट के केटेगरी मे लॉन्च कर रहे है, ऐसे ही हमने नीचे लिस्ट मे 5 Upcoming Electric scooter 2024 के बारे मे बताया गया है जो इसी साल मे लॉन्च होगी |

1. Hero Electric AE-8

दोस्तों hero india की सबसे सफल बाइक्स कंपनी मे से ऐक है ,जिसे पूरा भारत जनता है । ऐसे मे हीरो ने अपनी एक electric scooter ae-8 launch करने वाला है , इस स्कूटर मे 3.5 kWh की battery होगा जिसका charging time 4 घंटे होगा । कंपनी के हिसाब इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 80 km तक चला सकते है

इसका expected price 70 हजार रुपये है जो की ऑन रोड प्राइस नहीं है, यह february 2024 लॉन्च होने वाला है चुकी यह भारत के सबसे टॉप ब्रांड मे से यक है इसलिए इसे Top 5 Upcoming Electric scooter in India 2024 Under 1 lakh के लिस्ट मे पहला स्थान दिया गया है ।

SpecificationValue
Battery Pack3.5 kWh
Charging Time4 hours
Top Speed (Lower Variant)25 km/h
Range80 km per charge
Top Speed (AE-8 Top Model)45 km/h
Fuel TypeElectric
Wheels TypeAlloy
Tyre TypeTubeless
PriceStarting at Rs 70,000


2. LML STAR

lml star image creadit: lml

lml star एक नई कंपनी है ,इसके बारे मे बहुत कम जानकारी अवलेवले है नई कंपनी होने के बावजूद इसके तरफ से भारतिए मार्केट के लिए एक संदार electric scooter march 2024 मे लॉन्च होने वाला है । ये battery capacity 4 kWh टॉप स्पीड 85 km/h के साथ आने वाली है । चुकी इसका लूक संदार होने के कारण मार्केट मे बहुत सारा नाम काम चुका है , लॉन्च होने से पहले । ये front brakes डिस्क , rear brakes drum के साथ या रही है ।

1 लाख इसका एक्सपेक्टेड प्राइस हो सकता है इस upcoming electric scooter का जिसे हमने Top 5 Upcoming Electric scooter in India 2024 Under 1 lakh की लिस्ट मे दूसरे नंबर पर रखा है

SpecificationValue
Max Speed85 km/h
Battery Capacity4 kWh
Battery TypeLithium Ion, Removable
Brakes FrontDisc
Brakes RearDrum
StartingRemote Start
Drive TypeHub Motor
Mobile ApplicationYes

3. Vespa Elettrica

90 हजार की कीमत से शुरू होने वाले Vespa Elettrica scooter बहुत ही खास है 3.6 kWh dc moter के साथ आने वाले इस स्कूटर का top speed 70 km/h है , इसे 3.5 घंटे मे फूल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक चलेगी ।

ये june 2024 मे लॉन्च हॉग । इसका लुक बहुत आकर्षित और feature अछे होने के कारण Top 5 upcoming electric scooter in india 2024 under 1 lakh मे तीसरे स्थान पर रखा है ।

Key Specs & FeaturesElettrica
Range100 km/charge
Top Speed70 km/h
MotorDC Motor
Tyre TypeTubeless
Max Torque200 Nm
Motor Power3.6 kWh
Charging Time3.5 hours
Front BrakeDisc


4. Lectrix EV LXS G 3.0

इस स्कूटर का एक्सपेक्टेड starting price 1 लाख हो सकती है ये ग्रहाक के लिए बहुत हि खास है, क्यूकी कमाल का फीचर भर भर के दिए हुए है । यह 2.2 kWh moter power , टॉप स्पीड 60 km/h के साथ आती है , Removable Battery जिसे 4 घंटे मे पूरी तरह से चार्ज होता है इसे और खास बनाता है ।

यह ऐव्रिज स्कूटर होने के बाद भी इसे tazzabharat के Top 5 Upcoming Electric scooter in India 2024 Under 1 lakh चौथे स्थान पर रखा है ।

SpecificationValue
Range80-105 km/charge
Kerb Weight108 kg
Top Speed60 km/h
Motor Power2.2 kWh
Motor TypeBLDC
BrakesDrum
Fast ChargingYes
Charging Time4 hours
Removable Battery Weight26 kg
0-40 Kmph (Acceleration)9.5 seconds


5. Okinawa Electric Cruiser

upcoming electric scooter under 1 lakh लिस्ट का पाचवा स्कूटर है , ये स्कूटर औरों से हटकर है 100 km/h की रफ्तार से दौड़ने वाली ये स्कूटर 2-3 hours मे फूल चार्ज हो जाता है । इसकी Load Carrying Capacity 150 kg है

मार्केट मे ज्यादा हाइप होने के कारण इसका launch date कंपनी ने revil नहीं की है ।

SpecificationValue
Range120 km/charge
Top Speed100 km/h
Motor Power3 kWh
Motor TypeBLDC
BrakesDisc
Tyre TypeTubeless
Charging Time2-3 hours
Load Carrying Capacity150 kg

read more :

Kia Sonet Price In India जाने पूरी जानकारिया

Sharing Is Caring:

Leave a Comment