Toyota Innova Hycross gx(o) Features, Specifications & Price,नई वेरिएंट नई अवतार में नई लुक्स के साथ Toyota ने लांच की नई कार ,जाने कैसा है।

Toyota Innova Hycross gx(o):- भारत में जाने माने कार टोयोटा ने Toyota Innova Hycross का नया मॉडल gx(o) लांच कर दिया है ,जिसका बुकिंग भी स्टार्ट हो गया है। भारतीय ग्राहकों के द्वारा काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है भारतीय बाजारों में। और लोगो के लिए ये और भी खास बन गया है,जब यह 10 नई फीचर्स के साथ मार्किट में आई। 7 और 8 सीटर के साथ आता है ये कार।

Toyota Innova Hycross

इस गाड़ी में कंपनी ने डैशबोर्ड काफी प्रीमियम लुक्स दिया है साथ ही टच स्क्रीन,डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल ओडोमीटर दिया है। रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर दिया जिससे पार्किंग करने में दिकत न हो।

Toyota Innova Hycross gx(o) Specifications

toyota innova hycross gx(o) specifications:- इस कार के specifications की बात करे तो कंपनी दावा करती है 1 लीटर में ये 16.13 किलोमीटर दौड़ेगी, कंपनी ने इस वेरिएंट की गाड़ी में पहले वाले से थोड़ा सा बदलाव किया है जैसे गाड़ी का फ्रंट में एलईडी फॉग लैम्प्श दिया है। 4cylinder का पेट्रोल वाला इंजन है जिसका मैक्सिमम पावर 173 BHP @ 6600 RPM,मैक्सिमम टार्क 209 Nm @ 4500 rpm है जो BS 6 पर बेस्ड है। ग्राहकों के लिए कंपनी ने कम्फर्ट का बहुत अच्छा धयान रखा है। जो एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

CategoryDetails
Acceleration (0-100 kmph)11.95 seconds
Engine1987 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC
Engine TypeTNGA
Engine Shot ImageEngine Shot Image
Fuel TypePetrol
Max Power (bhp@rpm)173 bhp @ 6600 rpm
Max Torque (Nm@rpm)209 Nm @ 4500 rpm
Mileage (ARAI)16.13 kmpl
Driving Range839 Km
DrivetrainFWD
TransmissionAutomatic (CVT) – CVT Gears, Manual Override
Emission StandardBS 6
TyresFront Tyres & rear tyres 205 / 65 R16
Length4755 mm
Width1845 mm
Height1785 mm
Wheelbase2850 mm
Brakesfront&rear disc break
Doors5 Doors
Seating Capacity7 Person

Hyundai की ये कार टाटा को दे रही टकर जाने कैसे

कितने कलर ऑप्शन आती है ये कार।

toyota innova hycross gx(o) colour :- ग्राहक अपनी मर्जी से इस गाड़ी का कलर चूज कर पाएंगे क्युकी भारतीय बाजारों में कंपनी के द्वारा 7 नई कलर में उतरा गया है जो कुछ इस प्रकार है सुपर वाइट,ब्लैकीश अगेहा ग्लास फ्लैक,ऐटिटूड ब्लैक मीका,सिल्वर मैटेलिक,प्लैटिनम वाइट पर्ल,स्पार्किंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन,और अवनत गर्दे ब्रोंज मेटालिक है।

toyota innova hycross gx(o) features

toyota innova hycross gx(o) features :- दोस्त इसकी फीचर्स की बात करे तो इसमे कंपनी ने फ्रंट में एलईडी फॉग लैम्प्श दिया है,10.1 इंच का इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन,ऐंड्रोइड ऑटो,वायरलेस कार प्ले, ऑटो होल्डसारे व्हीलर्स में डिस्क ब्रेक के साथ रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर दिया गया है, डोर पैनल पर सॉफ्ट टच मटेरियल आदि। ऐसे ही कई और बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। जिससे ग्राहक का कम्फर्ट बना रहे।

toyota innova hycross

कितने सेफ्टी फीचर्स होंगे इस कार में।

toyota innova hycross gx(o) safety features :-

सारे व्हीलर्स में डिस्क ब्रेक के साथ रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर दिया गया है, डोर पैनल पर सॉफ्ट टच मटेरियल आदि। ऐसे ही कई और बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। जिससे ग्राहक का कम्फर्ट बना रहे।
कंपनी ग्राहकों के सेफ्टी के मध्य नजर रखते हुए काफी सारा सेफ्टी फीचर्स दिए है , जैसे इसमें सभी व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ ही पार्किंग ब्रेक सिस्टम मिलता है इसके अल्वा अक्सर लोग को एयरबैग की लेकर हर बार शिकायत रहती है लेकिन अब से ये नहीं रहेगी क्युकी इसमें टोयोटा की तरफ से 6 एयरबैग मिलते है ,साथ ही 7और 8 सीटर होने से इसके पीछे वाले सीट को फोल्ड कर के बूटस्पेस बढ़ा सकते है।

toyota innova hycross gx(o) price

toyota innova hycross gx(o) price:- इस गाड़ी 2 वेरिएंट आते है,एक 7 सीटर जिसका प्राइस शोरूम प्राइस 21,13,000 रुपये जबकि दूसरे 8 सीटर जिसका शोरूम प्राइस 20,99,000 रुपए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment