Nothing Phone 2A Launch Date India: अगर आप Nothing के Mobile लेने को सोच रहे है तो अब आपका इंतजार ख़तम होने वाला है ,क्योकि Nothing ने अपना Nothing Phone 2a को 5 मार्च को लांच करने वाला है, यह दिन बहुत ही खास होने वला है क्योकि इस बार Nothing global event इंडिया में ही हो रहा है ,नथिंग इसी दिन अपना Nothing nacband Pro और nothing buds को लांच करने वाला है , चलिए जानते है इस Nothing Mobile फीचर्स और Camera के बारे में
Table of Contents
Nothing Phone 2A Specification
Nothing Phone 2a मोबाइल dual sim conectivity के साथ आएगा। फोन IP54 rating के साथ आएगा। इसमें 6.7 inch oled display की दी जाएगी। इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन android 14 बेस्ड Nothing OS 2.5 पर काम करेगा। फोन में Mediatek Dimensity 7200 Pro चिपसेट दी जाएगी। phone dual rear camera साथ आएगा। इमसें 50 MP का wide और दूसरा कैमरा 50MP Ultra-wide कैमरा सेंसर के साथ आएगा। फोन में 5000 mAh बैटरी दी जाएगी।
Display:-
nothing phone 2a में आपको 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर fhd + रिजोलुशन और 120 hz रीफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है।
camera :-
आपको इसमें ड्यूल सेटअप कैमरा देखने को मिलेगा ,जो की ois के साथ 50 mp का isocell s5kg9 सेंसर और 50 mp का अल्ट्रावॉइड लेंस मौजूद हो सकता है। वही सेल्फी कैमरा की बात करे तो 32 mp का होने वाला है।
battery :-
nothing phone 2a का बैटरी 5000 mah की होगी और इसके साथ 45 w का फ़ास्ट चार्जर सप्पोर्ट करेगी।
OAS :-
नथिंग ने इस मोबाइल में 2.5 ओएस के साथ android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया हैं।
processor :-
नथिंग कंपनी ने दवा किया है की nothing phone 2a में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट मिलेगा। यह 6 नैनोमीटर प्रक्रिया पर बेस्ट है। इस phone में 2a 2.8 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर काम करती है।
Storage:-
nothing phone 2a के इस सेट में आपको 12 gb रैम मिलेगा और उसके साथ 8 gb रैम बूस्टर तकनीक दी जाएगी। जिसकी मदद से यूजर्स 20 gb तक रैम का उपयोग कर पाएंगे।
इस मोबाइल की पूरी जानकारी निचे कोल्लुम में दिए गए है-
Category | Specifications |
---|---|
Network | GSM / HSPA / LTE / 5G |
Body | Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by), IP54 splash, water, and dust resistant |
Display | OLED, 120Hz, 6.7 inches, 1080 x 2412 pixels, Always On Display |
Platform | Android 14 with Nothing OS 2.5, Mediatek Dimensity 7200 Pro chipset, Octa-core CPU, Mali-G610 MC4 GPU |
Memory | 128GB/256GB storage, 8GB/12GB RAM, no card slot |
Main Camera | Dual 50 MP wide and ultrawide lenses, LED flash, panorama, HDR, 4K@30fps video |
Selfie Camera | 16 MP, HDR, 1080p@30fps video |
Sound | Loudspeaker, 3.5mm jack unspecified |
Communications | Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.3, GPS, NFC unspecified, USB Type-C 2.0 with OTG support |
Features | Under-display optical fingerprint sensor, accelerometer, proximity sensor, compass |
Battery | Non-removable Li-Ion 5000 mAh |
Nothing Phone 2A Price In India
दोस्तों अगर हम Nothing Phone 2A की बात करे तो यह फ़ोन पूरी तरह से make in india होने वाला है ,इसके कई सरे फीचर्स लिक हो चुके है ,ऐसे सभी बहुत उत्सुक है की आखिरकार Nothing Phone 2A का price क्या होने वाला है ,सूत्रों के अनुसार इस फ़ोन की कीमत इंडिया में 32 हजार के under होने वाला है।
Nothing Phone 2A Launch Date in India
इस बार nothing का ग्लोबल event 5 मार्च को होने वाला है ,यह event इंडिया में ही होने वाला है,आपको बता की nothing ने इस बार अपने फ़ोन को 5 मार्च को शाम 5 बजे करने वाला है इसी दिन यह अपने nacband और air buds को भी लांच करने वाला है
Nothing Phone 2A Design
इस बार भी नथिंग ने अपने इस मोबाइल को ट्रांस्पैरेटन बनाया है साथ अगर हम इस मोबाइल की कैमरा की बात करे तो इस बार फ़ोन के मिडिल में देखने को मिलेगा। इस मोबाइल में टाइप c चार्जिंग पॉइंट आपको मिलेगा साथ में ड्यूल नैनो सिम सेटअप ,साथ ही पहले तरह इस मोबाइल में पीछे आपको लाइट देखने को मिलेगा।
read more:- Google Pixel 8a price in India, Launch Date, Specifications आ रहा iphone 14pro को साइड करने google pixel 8a