WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Google Pixel 9a Price, Camera, Processor, Display, Battery

आज हम बात करने वाले है Google Pixel 9a Price की जिसेक बारे में हमने पूरी जानकारी दी है। Google के लेटेस्ट Tensor G4 प्रोसेसर और Titan M3 सिक्योरिटी चिप के साथ यह डिवाइस तेज़, सुरक्षित और AI-इनेबल्ड अनुभव प्रदान करता है। साथ ही, 30W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ लंबी बैटरी लाइफ भी मिलती है।

Google Pixel 9a Price

इसकी Google Pixel 9a Price की हम बात करे तो इसकी कीमत ₹49,999 है, जो इसके बेस मॉडल के लिए है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन बेहतर परफॉर्मेंस और शानदार कैमरा फीचर्स के साथ आता है, जो इसे प्रीमियम मिड-रेंज कैटेगरी में एक बेहतरीन विकल्प बनाता है।

Google Pixel 9a Launch Date

इसकी Google Pixel 9a Launch Date की हम बात करे तो यह 19 मार्च 2025 लांच हो चूका है। जो एक प्रीमियम मिड-रेंज कैटेगरी में एक बेहतरीन विकल्प के साथ आने वाला है।

Google Pixel 9a

Google Pixel 9a Specs

किसी भी फ़ोन को लेने से पहले उसके बारे में जानना बहुत जरुरी होता है क्युकी इससे आपकी की परफॉरमेंस पाता चलता है, इसीलिए हमने इसकी Google Pixel 9a Specs के बारे में बताया है, इसमें हमने इसकी कैमरा, प्रोसेसर, डिस्प्ले और बैटरी जैसे चीज़ो के बारे में बताया है।

Google Pixel 9a Camera

इसकी Google Pixel 9a Camera की हम बात करे तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर OIS और PDAF सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसके अलावा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर 120° फील्ड ऑफ व्यू के साथ मिलता है। रियर कैमरा 4K और 1080p पर वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। इसमें नाइट साइट, मैजिक इरेज़र और रियल टोन जैसे एडवांस फीचर्स भी शामिल हैं। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो 4K और 1080p पर वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। सेल्फी कैमरे में ऑटो HDR और पोर्ट्रेट मोड जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।

SpecificationDetails
Rear Camera SetupDual Camera
Primary Sensor48 MP, f/1.7, OIS, PDAF
Ultra-Wide Sensor13 MP, f/2.2, 120° Field of View
Optical Image Stabilization (OIS)Yes
Video Recording (Rear)4K @ 30/60fps, 1080p @ 30/60/120/240fps
Night SightYes
Magic EraserYes
Real ToneYes
Front Camera13 MP, f/2.2
Video Recording (Front)4K @ 30fps, 1080p @ 30/60fps
Selfie FeaturesAuto HDR, Portrait Mode
Google Pixel 9a

Google Pixel 9a Processor

इसकी Google Pixel 9a Processor की हम बात करे तो इसमें Google Tensor G4 प्रोसेसर से लैस है, जो 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसमें ऑक्टा-कोर CPU कॉन्फ़िगरेशन है, जिसमें 2x Cortex-X4, 4x Cortex-A720 और 2x Cortex-A520 कोर शामिल हैं। ग्राफिक्स के लिए Mali-G715 GPU दिया गया है, जो बेहतर विजुअल और गेमिंग अनुभव प्रदान करता है। इसमें Tensor Neural Core के साथ एन्हांस्ड AI/ML क्षमताएं दी गई हैं, जिससे परफॉर्मेंस 20% तेज़ है, पिछली पीढ़ी के Tensor G3 की तुलना में।

सुरक्षा के लिए Titan M3 चिप दी गई है, जो डिवाइस को अतिरिक्त प्रोटेक्शन प्रदान करती है। इसमें बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के साथ पावर एफिशिएंसी को भी बढ़ाया गया है। 5G सपोर्ट के साथ mmWave और Sub-6 GHz बैंड्स को भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3 और UWB (Ultra-Wideband) सपोर्ट उपलब्ध है।

SpecificationDetails
Processor NameGoogle Tensor G4
Architecture4nm Process Technology
CPU ConfigurationOcta-core (2x Cortex-X4, 4x Cortex-A720, 2x Cortex-A520)
GPUMali-G715
AI/ML CapabilitiesEnhanced AI with Tensor Neural Core
Performance Boost20% Faster Than Previous Tensor G3
Security ChipTitan M3
Power EfficiencyImproved Thermal Management
5G SupportYes, with mmWave and Sub-6 GHz
ConnectivityWi-Fi 7, Bluetooth 5.3, UWB Support

Google Pixel 9a Display

इसकी Google Pixel 9a Display की हम बात करे तो यह 6.3 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 2400 x 1080 पिक्सल (FHD+) रेजोल्यूशन और 418 ppi की पिक्सल डेनसिटी के साथ आती है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग का अनुभव स्मूद होता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2,700 निट्स तक है, जो तेज धूप में भी शानदार विजिबिलिटी प्रदान करती है। 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और HDR10+ सपोर्ट के साथ यह बेहतर कलर और कंट्रास्ट क्वालिटी देती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन दिया गया है। साथ ही, इसमें Always-On Display फीचर भी मौजूद है।

Google Pixel 9a
SpecificationDetails
Display TypeAMOLED
Screen Size6.3 inches
Resolution2400 x 1080 pixels (FHD+)
Refresh Rate120Hz
Peak Brightness2,700 nits
Aspect Ratio20:9
Pixel Density~418 ppi
HDR SupportHDR10+
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus
Always-On DisplayYes

Google Pixel 9a Battery

इसकी Google Pixel 9a Battery की हम बात करे तो इसमें 5,100mAh की बड़ी Li-Ion नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक पावर बैकअप देती है। यह 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे डिवाइस जल्दी चार्ज हो जाता है। इसके अलावा, 15W Qi वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है। सामान्य उपयोग पर यह बैटरी 30+ घंटे तक का बैकअप देती है, जबकि एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड में यह 72 घंटे तक चल सकती है। यह डिवाइस USB Type-C (USB 3.2) पोर्ट के साथ आता है और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे अन्य डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है।

SpecificationDetails
Battery Capacity5,100mAh
Battery TypeLi-Ion, Non-removable
Charging Speed30W Wired Fast Charging
Wireless Charging15W Qi Wireless Charging
Battery LifeUp to 30+ hours on a single charge
Extreme Battery SaverUp to 72 hours
USB StandardUSB Type-C (USB 3.2)
Reverse Wireless ChargingYes

मै अभय DTTA , आप सबको स्वागत करता हूँ मेरे इस ब्लॉग पोस्ट मे; में आशा करता हूँ की मेरा ब्लॉग आप सबको पसंद आ रहा होगा । मै नई तकनीकों और ऑटोमोबाइल्स के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करता हूं।। धन्यवाद..

Sharing Is Caring:

Leave a Comment